Saturday, May 29, 2021

टर टर टर टर

खुद घोषित अवतारी बाबा
बने कभी सलवारी बाबा

कभी विरोधी थे सत्ता के
अब पक्का सरकारी बाबा

घोल के चीनी मधु बनायो
जन जन के हितकारी बाबा

काला धन उपजायो आपन
काला धन चिग्घारी बाबा

सहमे, सहमे देखा सबने 
पुरुष रूप में नारी बाबा

योगासन से सत्तासन तक
खूब गुलाटी मारी बाबा

किया चिकित्सक को अपमानित
क्यों प्यारे उपकारी बाबा?

टर टर टर टर मेढ़क जैसे
क्यों करते व्यापारी बाबा?

सफर योग से भोग तलक का
सुमन परीक्षा जारी बाबा

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!