Thursday, July 22, 2021

पथ पर खास निशान हमारा

जो करता नुक्सान हमारा
साथी वह, ईमान हमारा

भौतिकता के आकर्षण से
रोके हरदम ज्ञान हमारा

क्या क्या कौन कहाँ करता है
रहता सब पे ध्यान हमारा

कोशिश रहती काम के दम हो
पथ पर खास निशान हमारा

अहंकार या क्रोध की भाषा
दिखलाता अज्ञान हमारा

सच उतना जो आँखन देखी
या सुनता जो कान हमारा

साथ सुमन के खुद को परखो
किस रस्ते उत्थान हमारा

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!