Thursday, July 22, 2021

दर्द भी अपना हुआ

क्या सही है, क्या गलत ये, फर्क भी अपना हुआ
हर खुशी अपनी अगर तो, दर्द भी अपना हुआ

जिन्दगी भर जिन्दगी के, फलसफे को हम पढ़ें
जिन्दगी अनबूझ फिर तो, मर्ज भी अपना हुआ

वक्त से करना मुहब्बत, या मुहब्बत वक्त पे
वक्त परखें वक्त पर हम, फर्ज भी अपना हुआ

सिर्फ बच जाता अदब ही, और कुछ बचता नहीं
रोज बेहतर हो अदब ये, कर्ज भी अपना हुआ

जिन्दगी किसकी है, कैसी, रोज सीखे ये सुमन
और समझाते हैं जिसमें, तर्क भी अपना हुआ

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!