भारत तो सचमुच महान है
फिर क्यूँ जनता परेशान है
बढ़ती मँहगाई से लगता
आनेवाला उलगुलान है
शासक आते - जाते रहते
पर शोषण लगता समान है
परचम दल के वादे- नारे
सत्ता पाने की दुकान है
जलवा भाषण-विज्ञापन का
जो नकली झूठा बयान है
उनका जीवन मुश्किल होता
जिनके दिल में बची आन है
आगे रोज अगर बढ़ना तो
चलो सुमन संग जो सुजान है

No comments:
Post a Comment