सचमुच! भारत देश बहुत विशाल है,
जहाँ जनसेवक से राजा में तब्दील,
लोगों का जबरदस्त कमाल है,
क्योंकि उन्हीं के घरों में ही रौनक,
शेष करोड़ों करोड़ लोग कंगाल है,
वे दिन रात कहते और दिखाते हैं कि
सब चंगा सी और पूरा देश खुशहाल है,
पर हकीकत में आमलोग बेहाल है,
आटे दाल का भाव मालूम होना,
पहले सिर्फ मुहावरे में प्रयोग होता था,
लेकिन आजकल यही जिन्दा सवाल है।
No comments:
Post a Comment