Wednesday, September 18, 2019

सबकी है भौजाई भैया

बात समझ में आई भैया
मत बन हातिम ताई भैया

आज बना है बीते कल से
कल की क्यों रुसवाई भैया

देश, गाँव भी तब बचता जब
रुकती वहाँ लड़ाई भैया 

जहाँ अहिंसा परमो धर्मः
करती भीड़ पिटाई भैया

सच तो सच है मत साबित कर
अब तो छोड़ ढिठाई भैया

कहता समय कहानी सबकी
दे दो लाख सफाई भैया

मत समझो बीबी गरीब की
सबकी है भौजाई भैया

मानवता के लिए पाट दो
जाति धरम की खाई भैया

एक बात जो हृदय सुमन के
हम सब भाई भाई भैया 

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!