प्रगतिशीलता आमजनों में सदा असल की बात करें
परम्परा वादी सपनों की और नकल की बात करें
वर्तमान के सच से लड़कर फिर भविष्य में जाना है
वो इतिहासों पर आधारित नित्य दखल की बात करे
केवल हमको सबक है लेना इतिहासों की घटना से
लेकिन वो इतिहास के जैसे राह-बदल की बात करे
नम्र भाव से सत्य, तर्क पर प्रगतिशील समझाते हैं
परम्परावादी समझाते मगर मसल की बात करे
प्रगतिशीलता नये पौध में नयी चेतना भर देती
परम्परा में वही पुरानी सोच, फसल की बात करे
अपने साथ हमें जीना है अगली पीढ़ी की खातिर
वो अक्सर इतिहासों में जो हुए सफल की बात करे
प्रगतिशीलता बढ़ती आगे परम्परा पीछे जाती
सुमन जगाने लोक चेतना गीत गजल की बात करे
No comments:
Post a Comment