नित सिखाती है हमको अकल जिन्दगी
फिर समझते क्यों अपनी अटल जिन्दगी
रोज आता है सूरज, जगाता हमें
होश में रहके जीना असल ज़िन्दगी
पेड़ गिरते अगर, वहीं उगते नये
ऐसे चलती ही रहती अचल जिन्दगी
लोग गुरबत में लाखों जो जीते यहाँ
कर सको कुछ मदद तो सफल जिन्दगी
जी रहे जो यहाँ, चेतना के बिना
करे खुद से वो खुद की कतल जिन्दगी
लोग बुनते हैं सपने सुनहरे मगर
कोशिशों के बिना है विफल जिन्दगी
सच बयानी है सचमुच सुमन के लिए
गीत है जिन्दगी और गजल जिन्दगी
No comments:
Post a Comment