बस बातें ही प्यारी रखिए
झूठ बोलना जारी रखिए
जंग जीतना जीवन में तो
मरने की तैयारी रखिए
गर्दिश के दिन आने पर भी
अपने में खुद्दारी रखिए
जलते हुए सवाल हमेशा
डटकर बारी - बारी रखिए
देश हमारा है जनता से
जनता की मुख्तारी रखिए
घर में हों आदर बूढ़ों के
बच्चों की किलकारी रखिए
सुमन प्रश्न का हल निकलेगा
सुनने की दिलदारी रखिए
No comments:
Post a Comment